मथुरा, अक्टूबर 12 -- अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में होने वाले स्नान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को राधे श्याम गेस्ट हाउस में डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मेला संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी समझाते हुए ब्रीफ किया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए राधाकुंड क्षेत्र को चार सुपर जोन, 12 जोन और 30 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए 600 कांस्टेबल, 250 उपनिरीक्षक, 55 इंस्पेक्टर, 13 सीओ, 5 एडीशनल एसपी और 94 महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं। इसके अलावा पीएसी और गोताखोरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि कुंड में स्नान स्थल पर सीढ़ियों से कुछ दूरी पर बेरीकेटिंग लगाई गई है, जिससे श्रद्धालु नियंत्रित ढंग से स्नान कर सकेंगे। वहीं, डीएम सी...