मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- पुत्रों की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए मनाया जाने वाला अहोई पर्व आज मनाया जा रहा है। इस पर्व पर माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए अहोई माता की पूजा करती हैं। अहोई के त्यौहार पर महिलाओं ने बाजार में पहुंचकर खरीदकरी। बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जाम भी लगा रहा। पुत्रों की दीर्घायु व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार अहोई पर्व पर महिलाएं पूरा दिन व्रत रखती हैं तथा अहोई माता की कथा सुनती हैं और शाम को आसमान में तारा देखकर व्रत को खोलती हैं। इस व्रत के लिए महिलाओं ने रविवार को बाजार में पहुंचकर अहोई व्रत के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामानों की खरीदारी की। महिलाओं ने बाजार से अहोई माता की तस्वीर, मिट्टी का करवा, दोघड़ व मिट्टी के कसोरे और दीये बच्चों के लिए कपड़े, गिफ्ट व बायना...