रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- अहोई अष्टमी नजदीक आते ही माहौल धार्मिक रंग में रंगने लगा है। महिलाओं ने व्रत और पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी बढ़ गई है। अहोई अष्टमी पर माताएं संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। मोहल्लों में सामूहिक कथा और पूजा आयोजन की रूपरेखा बन चुकी है। बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और छोटे दुकानदारों को भी अच्छी बिक्री होने लगी है। घरों में मिलनसार वातावरण और धार्मिक रौनक साफ दिखाई दे रही है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि अहोई अष्टमी पर्व से मेरा गहरा जुड़ाव है। यह संतान की खुशहाली और सुरक्षा का सबसे पवित्र व्रत माना जाता है। अब में बहुओं और बेटियों को इसकी पूरी विधि सिखा रही हूं ताकि यह परंपरा कभी खत्म न हो। रश्मि महावर ने कहा कि हम पहले से पूजा सामग्री औ...