जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर, संवाददाता अहोई अष्टमी पर माताओं ने अपने संतान की रक्षा और लंबी आयु के लिए व्रत रखा। इस दिन माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। महिलाएं दिनभर उपवास रखकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं और संतान की दीर्घायु व स्वास्थ्य की कामना करती हैं। मंदिरों में कथा का आयोजन किया गया और माताओं ने दीवार पर अहोई माता का चित्र बनाकर पूजन किया। शाम को माता की मूर्ति का पूजन कर परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखकर उसे सजाया गया। देर रात तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोलने की परंपरा निभाई गई। इस दौरान माताओं ने अपने पुत्रों के लिए आरोग्यता और लंबी आयु की प्रार्थना की। पूजा के समय झकरियों में पानी, फल, मिठाई, अनाज रखकर दीया जलाया गया और दो मूली तथा दो गन्ने भी अर्पित किए गए। पुत्रों ने माताओं के चरण छुए और माताओं ने अहोई माता से ...