इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- इटावा। कांग्रेस ने अहेरीपुर अटसू मार्ग की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा है कि इसके कारण आने जाने में परेशानी होती है। इसलिए इस मार्ग का डामरीकरण कराया जाना चाहिए। इसे लेकर जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि अहेरीपुर-अटसू मार्ग काफ़ी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कई वर्षों से पड़ा हुआ है। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते मार्ग का जीर्णोद्वार नहीं किया है। यह मार्ग इटावा औरैय्या के लगभग एक सैकड़ा गांवों को जोड़ता है। ज्ञापन में कहा कि मार्ग की जीर्ण-शीर्ण अवस्था के कारण लोगों को, वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात होने पर यह समस्या इस क्षेत्र की जनता के लिये और अधिक कष्टदायक हो जाती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से म...