गुमला, दिसम्बर 14 -- गुमला। अहीर सेना के गांव चलो अभियान के तहत रविवार को संगठन के देवनारायण यादव के नेतृत्व में पालकोट प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। इस दौरान पोजेगा,लोधमा, झिखिरमा और डोम्बाटोली गांवों में पहुंचकर सामाजिक जतरा सह शहीद मेला के प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया। अभियान में पवन गोप, गुलाब गोप और नागेश्वर गोप का अहम योगदान रहा।पोजेंगा गांव में अमरदीप यादव, बालाजी यादव, कुलदीप गोप, इंदर गोप और अनु गोप ने घर-घर जाकर लोगों को अहीर जतरा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अहीर सेना ने बताया कि आज संगठन सामाजिक सोच का रूप ले चुका है,जहां कफन के बदले अर्थदान को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रचार अभियान मेंइंदर गोप, फेकन गोप,धरम गोप,राम गोप,नागेश्वर गोप, फिरू गोप और रविंद्र गोप शामिल थ...