रांची, मई 25 -- चान्हो, प्रतिनिधि। विधानसभा स्तरीय अहीर मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड के सिलागाईं बंजारी पतरा के पास रविवार को किया गया इसकी अगुवाई अनिल गोप ने की। समारोह में समाज के अगुवा रामजी यादव ने कहा कि राजनीति से समाज टूटता है। इसलिए समाज के विकास में किसी तरह ही राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबको मिल-जुलकर समाज को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने और बाल-बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अनिल गोप सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। मौके पर अशोक यादव, अजय यादव, भूषण भगत, संजय गोप, हरीश गोप, गोविंद गोप, अजय गोप, दिनेश गोप, रमन गोप, मुकेश गोप सहित अहीर समाज के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...