जहानाबाद, अप्रैल 18 -- कारगिल चौक पर लोगों ने रथ का किया स्वागत दिल्ली के जंतर - मंतर पर भी किया जाएगा प्रदर्शन जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अहीर रेजिमेंट बनाने को मांग को लेकर रेजांगला के शहीदों की कलश यात्रा गुरुवार को जहानाबाद पहुंचा। यहां कारगिल चौक के समीप लोगों ने रथ का जोरदार स्वागत किया और शहीदों के प्रतीकात्मक कलश पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शहीदों के कलश के साथ रथ यात्रा में आए लोगों ने कहा कि 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। चीन के 6 हजार सेना अचानक जब देश पर हमला कर दिया था। तो अहीर जाति के 120 जवानों ने चीनी सेना से डटकर मुकाबला किया था। चीन के तीन हजार सेना को मार गिराया था। इस रेजांगला युद्ध में अहीर जाति के लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है...