मुरादाबाद, जनवरी 13 -- अहीर रेजिमेंट टीम बिलारी की तरफ से शनि देव मंदिर स्योडारा पर प्रसाद वितरण किया। अहीर रेजिमेंट टीम के युवाओं ने संकल्प लिया कि देश को आज़ाद कराने में वीर योद्धाओं को साक्षी मानकर कहा कि हम देश के लिए जान दे सकते परंतु अपना इतिहास को नहीं भूल सकते और लोगों को अपना इतिहास भूलने भी नहीं देंगे। चाहे गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करना क्यों न पड़े। अहीर समाज का देश के लिए आर्मी के लिए बड़ा योगदान रहा है एवं ईश्वर से विनती की सेना में हीर रेजिमेंट का गठन करने के लिए हम युवाओं की आवाज को सुने। सरकार तो सुन नहीं पा रही इसलिए अब सिर्फ आप पर भरोसा है। भगवान से अपनी अर्जी लगाने की कोशिश की। इस मौके पर राज यादव, शिवम् ,गुड्डू यादव, प्रदीप यादव, पंकज यादव,सचिन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...