रामपुर, नवम्बर 19 -- रेज़ांगला दिवस के अवसर पर मंगलवार को अहीर समाज की ओर से शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा राम रहीम चौक से आरंभ होकर रामरहीम पुल, एलआईसी चौराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पर आकर संपन्न हुई। यात्रा के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचें युवाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई कि जिस प्रकार भारतीय सेना में जातीय व क्षेत्रिय आधार पर 25 से ज़्यादा रेजिमेंट है,उसी प्रकार रेज़ांगला और कारगिल में शहादत देने वाले अहीर समाज की भी अहीर रेजिमेंट का गठन होना चाहिए। शौर्य यात्रा के दौरान सड़के देश भक्ति गानों से गूंज उठी। शौर्य यात्रा का नेतृत्व कर रहें राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने कहा कि देश कभी भी शहीदों की शहादत को नही भुला सकता। बताया कि 18 नवंबर 1962 को रेज़ांगला में भारत और ...