लातेहार, मई 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास के नेतृत्व में मंगलवार को 1962 में रेजांगला में शहीद हुए यादव वीर जवानों की लहू मिश्रित मिट्टी से भरे कलश यात्रा लातेहार के होटवाग पहुंची। यहां अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। सभी ने कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कलश यात्रा के साथ लातेहार शहर में भव्य जुलूस निकालते हुए भ्रमण कराया गया। इस दौरान लोगों ने वीर शहीदों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर यादव ने कहा कि वीर शहीदों के समान में अहीर रेजिमेंट उनका अधिकार है। मौके पर किरण यादव, बलवंत यादव, मीरा देवी, राजधनी यादव, बिमलेश यादव, रंजन यादव, वृंदबिहारी यादव, मोहर सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, पवन कुमार यादव, हीरा प्रसाद यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...