हजारीबाग, मई 16 -- बरही प्रतिनिधि। अहीर रेजिमेंट की रथ यात्रा का आगमन 18 मई को बरही में होगा। रथ यात्रा के स्वागत की लिए बरही में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। स्वागत की तैयारी को लेकर गुरुवार को विधायक मनोज यादव के आवास पर समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई।बैठक में विधायक मनोज यादव, जिला संयोजक अनिता यादव, मनीष यादव, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव समेत समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 मई को शाम 4 बजे इटखोरी मोड़ पर और चौपारण में अहिर रेजिमेंट रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रथयात्रा चौपारण से बरही पहुंचेगी। बरही में शाम 7 बजे यादव धर्मशाला में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग पिछले 100 वर्षों से उठाई जा रही है। अखिल भारतीय यादव म...