गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर अहिल्या बाई होलकर सहित ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की मूर्तियों के ध्वस्तीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि अहिल्या बाई होलकर जैसी महान महिला शासक और समाज सुधारक की प्रतिमा का ध्वस्तीकरण केवल एक मूर्ति को तोड़ना नहीं है, बल्कि यह भारत के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को मिटाने का प्रयास है। ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने मणिकर्णिका घाट पर ध्वस्त की गई मूर्...