छपरा, मई 31 -- शिक्षा व देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहिल्या बाई होलकर का महत्वपूर्ण योगदान : भाजपा छपरा, एक संवाददाता। शहर के कटरा स्थित एसडीएस पब्लिक स्कूल में अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा व देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहिल्याबाई होल्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि अहिल्याबाई ने कम उम्र में ही अपने पति और पुत्र को खो दिया । समाज के दबे-कुचले एवं पिछड़े लोगों को शिक्षित करने में उन्होने अभूतपूर्व योगदान दिया है। भारतीय इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। इंदौर में उन्होंने तीस वर्षों तक शासन किया ।और 18 वीं शत...