रुडकी, मई 25 -- राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि देवी अहिल्या ने धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने यह बातें संगठनात्मक जिला भाजपा रुड़की की ओर से रविवार को नगर निगम सभागार में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके नारी सशक्तिकरण, समाज सेवा और न्यायप्रिय शासन व्यवस्था की प्रेरणादायक गाथा को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने की। जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य न केवल वर्तमान में सेवा कार्य करना है, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास और महान विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...