पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित बृजेश पाठक ने कहा की वैसे तो प्रभु राम ने रामचरितमानस में अनेक भक्तों पर कृपा की है। पूरा ग्रंथ ही भगवत कृपा प्राप्त भक्तों से भरा हुआ है पर अहिल्या पर जो कृपा हुई है वह अद्भुत है। अहिल्या के पास भगवत प्राप्ति का न कोई साधन था ना कोई विशेषता थी। यादि उनके पास कुछ था तो केवल जड़ता और दीनता थी। पर प्रभु राम ने उनकी उपेक्षा नहीं की वह स्वयं कृपा करने के लिए उनके पास पहुंचे। यह तो हमने कई बार सुना है की प्यासा कुएं के पास जाता है पर अहिल्या के प्रसंग में तो कुआं ही प्यासे के पास पहुंच गया था। रामायण में लिखा हुआ है अहिल्या को इतना पतित समझा गया कि उनके पति पुत्र पुत्री सभी ने उनका त्याग कर दिया। लिखा हुआ है आश्रम के पशु पक्षी भी...