मऊ, जनवरी 25 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरामपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं के बीच भक्ति का माहौल बना हुआ है। श्रीराम कथा के चौथे दिन कथावाचक अरूण शुक्ल जी महाराज ने पत्थर की अहिल्या जी के उद्धार प्रसंग का वर्णन किया। जिसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। और पूरा पंडाल जयश्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। कथा को सुनने के लिए आस पास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। पूरा क्षेत्र इस समय भक्ति के रंग में झूम रहा है। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक अरूण शुक्ल जी महाराज ने बताया कि अहिल्या ऋषि गौतम की पत्नी थीं। वे अत्यंत पतिव्रता, धर्मपरायण और तपस्विनी नारी थीं। एक बार देवराज इंद्र ने छलपूर्वक ऋषि गौतम का वेश धारण कर अहिल्या जी के आश्रम में प्रवेश किया। सत्य का ज्ञान...