सहारनपुर, अप्रैल 9 -- रामलीला के तीसरे दिन भगवान श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार, ताड़का वध व महर्षि विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण को आश्रम लेकर जाने की लीला का मंचन हुआ। सोमवार रात्रि श्रीरामलीला भवन में आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्रीराम की आरती दीप प्रज्जवलित कर किया। कलाकारों ने तीसरे दिन के मंचन में महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ को ऋषि मुनियों की राक्षसों से रक्षा करने के लिए श्रीराम व लक्ष्मण को आश्रम भेजने का आग्रह किया। इस दौरान महारानी कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी के पुत्र विछोह के प्रसंग को देखकर दर्शक भावुक हो उठे। कलाकारों ने ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में राक्षसी ताड़का वध व राम के अहिल्या उद्धार का भी शानदार अभिनय किया। पालिका सभासद मित्रपाल, विपिन पाल, सुशील धीमान, पुनीत चौधरी, पंकज सैनी, प्रधान हरीश गर्ग और पंकज जैन ...