दरभंगा, नवम्बर 26 -- कमतौल। विवाह पंचमी के अवसर पर अहिल्यास्थान में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह से लेकर देर रात तक माता अहिल्या और श्रीराम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर, अहिल्या गहबर और ठाकुरबाड़ी में जाजाकर मत्था टेका। महिलाओं और बच्चों की भी इसमें अपार सहभागिता दिखी। मौके पर बैगन के भार भी खूब चढ़ाए गए। इस अवसर पर भगवान की ठाकुरबाड़ी स्थित सिया-पिया निवास से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की भव्य बरात शोभायात्रा महंत बजरंगी शरण के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी। यह अहियारी, खोरीटोल, रामनगर व चहुटा का भ्रमण कर देर शाम पुन: ठाकुरबाड़ी में जाकर समाप्त हो गयी। बरात में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालु मांगलिक और भक्तिपूर्ण वैवाहिक गीत गाते साथ चल रहे थे। पालकी में...