दरभंगा, अक्टूबर 1 -- कमतौल। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अहिल्यास्थान, अहियारी दक्षिणी, कमतौल, ब्रह्मपुर, मुहम्मदपुर, माधोपट्टी, हरिहरपुर, करजापट्टी आदि दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता का खोइंछा भरने के लिये महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महागौरी की आराधना के साथ महाअष्टमी की पूजा शुरू हुई। महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की पूजा में लीन हो गये। महाष्टमी की पूजा के साथ दुर्गा मंदिरों के परिसर में मेले की भी शुरुआत हो गई। कहीं ढोल-बाजे के साथ तो कहीं माता के जयकारे के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना करते दिखे। क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चला है। घर-घर में सभी देवी पाठ सहित भक्ति म...