मैनपुरी, जनवरी 28 -- ग्राम पंचायत कुम्हौल स्थित अहिल्याबाई होल्कर बाजार में ग्राम प्रधान चंद्रप्रभा द्वारा अशोक स्तंभ की स्थापना कराई जा रही है। मंगलवार को पैक्सपेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर ने शिलान्यास किया। प्रधान चंद्रप्रभा एवं प्रतिनिधि नीरू जाटव द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। इस बीच ग्रामीणों को कंबल व शॉल का वितरण भी किया। पैक्सपेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा पहले अहिल्याबाई होल्कर बाजार की स्थापना कराई गई और अब अशोक स्तंभ की स्थापना कराई जा रही है, जो सराहनीय पहल है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बिना भेदभाव के ग्राम पंचायतों को विकास के लिए धनराशि उपलब्ध करा रही है, जबकि पूर्व की सरकारों में विकास ...