हापुड़, जून 1 -- भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सत्यपाल सैनी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने मानता को रोशनी देने का काम किया था। महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ा गया। उनके शासनकाल में आर्थिक विकास और सामाजिक संघर्ष को बढ़ावा दिया गया। वह रविवार को मिनाक्षी रोड स्थित डा.भीमराव आंबेडकर पार्क में अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी कार्यक्रम में बोल रहे थे। सत्यपाल सैनी ने कहा कि उन्होंने मुगलकाल में ध्वस्त किए गए मंदिरों और मठों का जीणोद्धार और पुन: निर्माण कराने का काम किया था। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा को सर्वोच्च बताया और कहा था कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने समाज में भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं को अधिकार दिलाया। उन्होंने शिक्षित बनों, संगठित र...