देवरिया, मई 27 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित आरती मंगलम मैरेज हॉल में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर का जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अन्तर्गत विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि संतकबीर नगर के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा राय ने कहा कि अहिलयाबाई होल्कर ने मालवा साम्राज्य की शासक के रूप में 10 वीं शताब्दी में धर्म का सन्देश दिया था। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने पूरे भारत में सैकड़ों मन्दिरों और धर्मशालाओं का निमार्ण कराया था। ध्वस्त काशी विश्वनाथ मन्दिर का पुनर्निर्माण भी उन्होंने ने ही कराया था। विशिष्ट अतिथि विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कुशल महिला शासकों में अहिलयाबाई होल्कर एक थीं। उन्होंने भूखों के लिए अन्न और प्यासों के लिए प्याऊ की व्यवस्था किया था।...