हाथरस, मई 27 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता सोमवार को पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जन्म शताब्दी स्मृति अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन श्याम गार्डन हसायन में किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में हमेशा गरीब पिछड़ों के विकास के लिए कार्य किया। तथा हजारों की संख्या में मंदिरों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कराया। वहीं लोगों को पानी पिलाने के लिए भारी मात्रा में कूआंओ तथा धर्मशालाओं का निर्माण कराया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुनील पांडे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा सांसद अनूप प्रधान , विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मुकेश चौहान, कार्यक्रम संयोजक मोहित बघेल, हसायन मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, एहन मंडल अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, सिकंदराराऊ मंड...