मेरठ, मई 22 -- देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत बुधवार को एनएएस डिग्री कॉलेज में छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज का खेल परिसर उत्साह, जोश और प्रेरणा का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं सीसीएस विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि प्रकाश और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सेविका डॉ. सुरभि अग्रवाल रहीं। डॉ. सुरभि अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, हमें देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज और राष्ट्र के लिए निःस्वार्थ कार्य करना चाहिए। नारी शक्ति जब संगठित होती है, तब परिवर्तन की लहर स्वयं बन जाती है। डॉ. रवि प्रकाश ने कहा, कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर नारी सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। अपने शासनकाल में ...