गंगापार, मई 16 -- अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान योजना की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय रामपुर में हुई। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा अहिल्याबाई होल्कर का जीवन त्याग तपस्या, धार्मिकता परोपकार व प्रशासन के लिए अनुकरणीय रहा। जिलाध्यक्ष ने जिला अभियान के सदस्यों संग योजना बनाकर विधानसभा,ब्लाक स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला अभियान के सदस्य भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान 21 से 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में जिला संयोजक अशोक पांडेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा, सतीश विश्वकर्मा, रत्नाकर सिंह, धर्मराज पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...