बिजनौर, मई 28 -- अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंगलवार को कालागढ़ मार्ग स्थित शुभम मंडप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा की पश्चिमी क्षेत्र की मंत्री हरजिंदर कौर ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवनदर्शन पर प्रकाश डालते हुए समाज के लिए किए गए उनके कार्यो की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को माता होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाते हुए कई धार्मिक स्थलों का निर्माण कराया। उनका जीवन समाज के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नेतृत्व की सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज ...