संभल, जून 2 -- अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा ने जिले में विभिन्न स्थानों पर अहिल्याबाई होल्कर जयंती मनाई। गुमसानी गांव स्थित पाल धर्मशाला से भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने भव्य बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सैंधरी, हरथला, टांडाकोठी, मतावली पट्टी जग्गू, ओबरी, रचैटा, चंदवार, नाहरठेर होते हुए भोलेश्वर चौकी पहुंची। मुरादाबाद बाईपास होते हुए रैली का संभल-मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल में समापन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए संगीता पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने भारत भर में अनेक प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर मंदिरों का निर्माण किया। काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर प्रमुख हैं। नदियों पर घाटों और कुओं का निर्माण भी करवाया, जिससे लोगों को यात्रा और तीर्थयात्रा में सुविधा हुई। अधिवक्ता पुष्पलता पाल ने क...