रुद्रपुर, जून 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दूधिया बाबा कन्या छात्रावास में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा रुद्रपुर ने छात्रावास के बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें 70 बच्चों ने भाग लिया। तीन बच्चों ने प्रतियोगिता को जीता, बच्चों से उन पर आधारित प्रश्न पूछे गए फिर उन्हें उपहार दिया गया। शाखा की सदस्या रीना अग्रवाल ने कहा कि छात्रावास के बच्चों के साथ एक चित्रकला की प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें तीन विजेता घोषित किए गए हैं। छात्रावास के संचालन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, महिला सहभागिता नीतू अग्रवाल, रीना अग्रवाल, रेखा अरोड़ा, कविता, पारुल, प्रीति, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...