बागपत, मई 27 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर लोकमंच कलेक्ट्रेट बागपत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण का सजीव प्रसारण देखा गया। प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने बताया कि जिले में 50958 छात्र-छात्राओं के खातों में डीबीटी के तहत 12 सौ की दर से धनराशि भेजी गई। 5 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद में 73 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 22 स्मार्ट लैब संचालित हो रही हैं। साथ ही 190 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप चलाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय...