मुरादाबाद, मई 21 -- अखिल भारतीय पाल महासभा ने मंगलवार को जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। महानगर अध्यक्ष प्रमोद पाल ने बताया लाइनपार स्थित अहिल्याबाई होल्कर चौराहा बेहद खराब स्थिति में हैं, जिसका सौंदर्यीकरण किया जाए। साथ ही चौराहे पर अहिल्याबाई की प्रतिमा लगाने की मांग की। इसके अलावा 31 मई को अहिल्याबाई की जयंती जिला स्तर पर मनाए जाने की मांग भी की। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पाल, महानगर उपाध्यक्ष हेमराज सिंह, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, परसाही लाल, गुलाब सिंह, सोनू पाल, दीपक पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...