मुजफ्फर नगर, मई 29 -- पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय परिसर भोकरहेड़ी में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने अहिल्याबाई होलकर द्वारा धर्म क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों तथा उनकी सुशासन व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किये कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम मे महिलाओ को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अथितियों द्वारा अहिल्याबाई के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता अर्चना चौधरी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल मे 12776 मंदिरों का जीरणोंद्धार कराया तथा सती प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमैन सरला देवी व संचालन रामकुमा...