नोएडा, मई 27 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की शासन व्यवस्था, उनकी जनकल्याणकारी योजनाएं और आजादी की लड़ाई में उनका मौन लेकिन सशक्त योगदान आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अहिल्याबाई के सेवा, समर्पण और सुशासन के मूल्यों को अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। स्मृति ईरानी रानी अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा देश की रक्षा के लिए भारत की वीरांगनाओं ने अनुकरणीय कार्य किया है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता। अहिल्याबाई होल्कर ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए यहां की जनता के लिए कार्य के साथ मंदिरों के जीर्णोद्व...