मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- उप्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिलासपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का नाम "लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बिलासपुर, मुज़फ्फरनगर" कर दिया है। इस नामकरण का श्रेय राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयासों को जाता है। उप्र के मंत्री कपिलदेव ने गत छह मई 2025 को अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रेषित अपने पत्र में विशेष रूप से आग्रह किया था कि विद्यालय का नाम परिवर्तन कर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर किया जाए। मंत्री कपिल देव के इस पत्र और उनके निरंतर प्रयासों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शासन ने आज यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बता दें कि अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की महान विभूति रही हैं, जिन्होंने अपने पराक्रम, त्याग, परोपकार और प्रशासनिक कुशलता से समाज ...