मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- कांवड़ यात्रा 2025 में अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। पीडीए, योगी और मोदी के नाम की कांवड़ के बाद मुजफ्फरनगर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम की कांवड़ पहुंची। कांवड़िए विवेक पाल को समाज के लोगों ने स्वागत कर हौंसला बढ़ाया। खतौली के गांव सिकंदरपुर कलां निवासी विवेक पाल ने हरिद्यार से लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम की कांवड़ उठाई। कांवड़ लेकर वह शनिवार को मुजफ्फरनगर के अहिल्याबाई चौक पर पहुंचे तो समाज के लोग समाज उत्थान व जागृति के लिए उठाए गए प्रयास का मनोबल बढ़ाने के लिए अहिल्याबाई चौक पर पहुंचे। इस दौरान विवेक पाल का बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल, ढांसरी निवासी हर्ष पाल, हरेंद्र पाल, संदीप पाल, दिनेश पाल, सुधीर पाल, प्रदीप पाल, देवी सिंह पाल, जितेंद्र चंदेल, विपिन चंदेल आदि ने स्वागत किया।

हिं...