बिजनौर, मई 28 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर में हिंदू कॉलेज के सभागार में विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के पूर्व जिलाध्यक्ष संभल ओमवीर सिंह खड़कवंशी रहे। मुख्य अतिथि ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन का परिचय दिया। बताया कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन में हार नहीं मानी तथा महिला सशक्तिकरण के लिए संपूर्ण जीवनभर प्रयास किया। समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके जीवन से हमें भी सीख लेनी चाहिए तथा समाज के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा था न्याय वह नींव है जिस पर मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। विधानसभा चांदपुर के ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका के सभासद, गन्ना समिति व सहकारी समितियों के सभी...