संभल, मई 21 -- राजकीय कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में सतपाल सिंह सैनी रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा निबंध लेखन, कविता, पोस्टर, भाषण नाट्य मंचन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम कुमार, करिश्मा सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद में माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन आदर्शों पर निबंध लेखन, कविता, पोस्टर, भाषण नाट्य मंचन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अंत में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।...