बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत 'रन फॉर वीमेन एम्पावरमेंट कार्यक्रम का आयोजन 54 विद्यालयों में भव्य रूप से किया गया। इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जीजीआईसी में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र उपस्थित रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति एवं विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में भाजपा नेता जगदीश शुक्ल की मौजूदगी में रानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...