शामली, मई 21 -- नगर के चंदनलाल नेशनल इंटर कालेज के प्रांगण में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में अहिल्याबाई के बारे में उनके जीवन चरित्र की संपूर्ण जानकारी दी गई। मंगलवार को नगर के चंदनलाल नेशनल इंटर कालेज के प्रांगण में आहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मां अहिल्याबाई होलकर के चित्रों पर मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह व वशिष्ठ अतिथि राजीव जैन ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान काॅलेज प्रांगण में दौड प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता के साथ - साथ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि ...