बिजनौर, मई 30 -- अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के मौके पर नगर पालिका सभाकक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बिजेंद्र सिंह पाल ने महिलाओं के लिए अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से आज महिलाए सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहीं हैं और यह कार्यक्रम भी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी, अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल, रचना पाल, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ. बृजेश स्नेही, डॉ. विनीत देवरा, अनिल जैन, सभासद विनोद तोमर, स्वेत रस्तोगी आदि द्वारा नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ियों, क्षेत्र के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने ...