हापुड़, मई 19 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में त्रिशताब्दी अभियान के तहत छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर मन मोह लिया।गढ़ नगर मंडल के आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी ने लोकमाता अहिल्याबाई के बलिदान और उनकी महिमा का जमकर गुणगान करते हुए राष्ट्र और समाजहित से जुड़े कार्यों में बढ़ चढक़र भागीदार बनने का आह्वान किया। इस दौरान गोपाल ठाकुर, रोहित मल्होत्रा, अर्जुन ठाकुर, अमित सिंघम, कॉलेज प्रबंधक शकुंतला त्यागी, प्रिंसिपल राजुल समेत काफी संख्या में छात्रा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...