गोरखपुर, जून 1 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खानिमपुर गांव में पाल समाज की ओर से माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म शताब्दी समारोह में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। उनकी प्रतिमा पर विधायक प्रदीप शुक्ल समेत अन्य ग्रामीण ने माल्यार्पण किया साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय प्रतीक कि महीला थी। उनकी जीवन के प्रेरणा को हमसभी को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम कि अध्यक्षता शैलेन्द्र पाल 'गुड्डू व संचालन धर्मेंद्र पाल ने किया। इस अवसर पर नान्हू पाल, राम पाल, पवन पाल, आशिष पाल, धर्म पाल, सदानंद पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...