आगरा, जनवरी 22 -- वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन किया है। गुरुवार को शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन आक्रोश जताया। इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया है कि वाराणसी में विकास के नाम पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया। बिना किसी पूर्व सूचना संवाद के प्रतिमा तोड़े जाने का शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया व पाल बघेल समाज ने विरोध दर्ज कराया है। राज्यपाल से इस मामले की गहनता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई व घाट का पुर्ननिर्माण कराकर लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर, अन्य हिंदू देवी देवताओं की प्र...