मथुरा, मई 30 -- मथुरा। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिशताब्दी स्मृति वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, मथुरा महानगर की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर 2 बजे पांचजन्य प्रेक्षागृह, भगतसिंह पार्क, डेम्पीयर नगर में संपन्न होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। सम्मेलन में नगर निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने सभी बृजवासियों से पहुंचने की अपील की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...