संभल, मई 30 -- कस्बे की लेखपाल कॉलोनी स्थित उड़ान एकेडमी में उड़ान एक नई पहल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी पर आधारित परिधान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद, बबराला, बहजोई तथा अलीगढ़ से आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों को जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में विभाजित किया गया था। समापन अवसर पर दोनों श्रेणियों के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान नीता यादव, ममता राजपूत, माही गुप्ता, संजना, कुंजन, पीहू वर्मा, मिस्टी राजपूत, प्रवेश, लक्ष्मी, समृद्धि, ममता कुशवाहा, खुशी गौतम, आस्था आदि प्रतिभागियों ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की पारंपरिक पोशाक धारण कर मंच पर उनके व्यक्तित्व व का...