कौशाम्बी, मई 31 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने की। उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनकी जीवन गाथा पेश की। कार्यक्रम का संचालन फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य डॉ. सरस्वती जायसवाल यादव ने किया। इस मौके पर पैथालॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविरंजन सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरिंदम चक्रवर्ती, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डॉ. संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...