काशीपुर, मई 24 -- काशीपुर। केंद्रीय विद्यालय में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी संपूर्ण भारतवर्ष में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसको लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दौड़ में कोमल कुमारी प्रथम, लवली कुमार द्वितीय व अंशु कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा अन्य 14 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। यहां मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश कुमार, जिला महामंत्री भाजपा डॉ. सुदेश चौहान, प्रीतम चौहान, चरणजीत सिंह, सतीश कुमार, योगेश पाल, तेज बहादुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...