विकासनगर, जून 1 -- अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाऊवाला, मांडूवाला में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही लोगों को जैविक, अजैविक कूड़े के निस्तारण की विधि भी बताई। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे दायित्वधारी भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। हमें प्रधानमंत्री के इस अभियान से हमेशा जुड़े रहना है। उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया कर रहे हैं, लिहाजा रास्तों और सार्वजनिक जगहों पर फैली गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी देश के नागरिकों की है। डबराल ने कहा कि स्वच्छता अभ...