हरिद्वार, मई 31 -- भाजयुमो की ओर से रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में संदीप पाल और महिला वर्ग में पारुल पहले स्थान पर रहे। मायापुर स्पोर्ट्स सिटी कॉम्प्लेक्स के पास भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। चार किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में संदीप पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मोहिन गुज्जर ने दूसरा और राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा महिला वर्ग में पारुल पहले, रॉबिन वर्मा दूसरे और अंजली तीसरे स्थान पर रही। मैराथन जीतने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2100 रुपये, दूसरा 1100 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये नगद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्...