फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता मॉडर्न तक्षशिला विद्या मंदिर स्कूल में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्कार भारती की रंगमंच टोली द्वारा 20 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित था। कार्यशाला में काव्यात्मक अंदाज में नृत्य नाटिका और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 35 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 15 छात्राएं भाषण प्रतियोगिता में और 20 छात्राएं नृत्य नाटिका में शामिल रहीं। बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों को प्रभावित किया। छात्राओं ने अपने भाषण में कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके जीवन से सभी को आगे बढ़ने की सीख मिलती है। नृत्य नाटक और भाषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र...